भोपाल। एमबी बोर्ड की गजब करामात के रिकार्ड में आज एक और अध्याय जुड़ गया। 12वीं की पूरक परीक्षा के पेपर में 11वीं के प्रश्न पूछ लिए गए। अब परीक्षार्थी हाथ पर हाथ धरे बैठे हैं। हंगामा पूरे प्रदेश में मच रहा है।
खबर शिवपुरी जिले की करैरा तहसील से आ रही है। यहां स्थित कन्या विद्यालय में 12वीं गणित विषय की पूरक परीक्षा थी, परंतु परीक्षाकक्ष में जब पेपर बंटा तो सब धक्के बक्के रह गए। पेपर तो 12वीं का था लेकिन प्रश्न 11वीं के पूछ लिए गए। परीक्षाथियों ने जब इस ओर ध्यान दिलाया तो परीक्षा प्रबंधक भी चौंक गए। परीक्षा का लगभग पूरी समय बीत गया परंतु समाचार लिखे जाने तक इस सिलसिले में कोई निर्णय नहीं हो पाया है।
