नई दिल्ली। जबलपुर मेडिकल कॉलेज के डीन डाॅ. अरुण शर्मा की मौत का राज एक पीले लिफाफे में छिपा हुआ है। यह पीला लिफाफा कई राज खोल सकता है, लेकिन सवाल यह है कि फिलहाल पीला लिफाफा हे कहां।
जबलपुर मेडिकल कॉलेज के डीन डाॅ. अरुण शर्मा शनिवार को दिल्ली पहुंचे थे। वहां पहुंचते ही उन्होंने ड्राइवर रवि पॉल को फोन करके पूछा कि पीला लिफाफा कहां रख दिया। वह बहुत महत्वपूर्ण है। रवि ने डॉ. शर्मा को बताया कि वह लिफाफा उनके बैग की जेब में रखा है। संभवतः उस पीले लिफाफे में जरूर कोई ऐसे दस्तावेज थे जिसको लेकर वे चिंतित थे।
