गुना/मप्र। थम्सअप का सैंपल राज्य लैब से फेल होने के बाद गुरुवार को एक अपील के तहत सैंपल की दोबारा जांच के लिए केंद्रीय लैब मैसूर भेजा गया है। प्रशासन कोका कोला कंपनी के अलावा इसका प्रचार करने वाले फिल्म अभिनेता सलमान खान पर भी कार्रवाई करेगा।
गुना के फूड सेफ्टी इंस्पेक्टर नवीन जैन ने 1 अप्रैल को रूठियाई एबी रोड स्थित अनिल ट्रेडर्स फर्म से कोका कोला कंपनी की थम्सअप कोल्डड्रिंक का सैंपल लिया था। इस सैंपल को जांच के लिए राज्य की प्रयोग शाला में भेजा गया। जहां सैंपल मिथ्याछाप होने से फेल हो गया। इसमें कोल्डड्रिंक की बोतल पर फ्लेवर का नाम नहीं होने से सैंपल फेल हुआ। जांच रिपोर्ट 20 अप्रैल को जिला प्रशासन को प्राप्त हो गई थी। अनिल ट्रेडर्स के अनिल अग्रवाल को इसकी सूचना 11 मई को विभाग द्वारा की जा सकी।
राजगढ़ में बनी थी कोल्डड्रिंक
इस मामले में अब तक की पड़ताल के दौरान पता चला है कि कोल्डड्रिंक राजगढ़ जिले के पीलूखेड़ी स्थित प्लांट में बनाई गई। जबकि पैकिंग गुजरात से आई बोतलों में की गई। इसका खुलासा अनिल ट्रेडर्स द्वारा राजगढ़ की फैक्ट्री के दिए गए बिल से हुआ है। इसके आधार पर पीलूखेड़ी फैक्ट्री प्रबंधन और गुजरात तक जांच की जा रही है। प्रशासन ने कोका कोला कंपनी मुंबई से भी पत्राचार कर जानकारी मांगी है।
केंद्रीय लैब से रिपोर्ट आने पर करेंगे कार्रवाई
गुना एडीएम नियाज अहमद खान ने बताया कि ब्रांडेड कंपनी के खाद्य पदार्थ के सैंपल फेल हुए हैं। कई खाद्य पदार्थ का प्रचार सिनेमा के कलाकारों ने भी किया है। इनको नोटिस भेजकर जबाव मांगा जाएगा। थम्सअप मामले में सलमान खान को नोटिस की तैयार की गई है। हालांकि यह मामला फिलहाल अपील में चला गया है। गुरुवार को ही थम्सअप के फेल सैंपल की जांच केंद्रीय लैब मैसूर में कराने आवेदन मिला है। इस कारण से नोटिस की कार्रवाई रोक ली गई है। अब केंद्रीय लैब की रिपोर्ट के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।