
राज्य शासन द्वारा डा0 श्यामा प्रसाद मुखर्जी छात्रवृत्ति योजना के क्रियान्वयन का दायित्व अनुसूचित जाति विकास विभाग को सौंपा गया है। उन्होंने बताया कि माध्यमिक शिक्षा मण्डल की 12 वीं परीक्षा में कृषि विज्ञान, वाणिज्य तथा कला संकाय में क्रमशः प्रथम 500, 2500, 1000 तथा 1000 तक स्थान पाने वाले छात्रों को छात्रवृत्ति दी जाएगी। उन्होंने बताया कि पात्र छात्र-छात्राएं अपना आवेदन पत्र अध्ययनरत विद्यालय के प्राचार्य के माध्यम से सहायक आयुक्त आदिवासी विकास कार्यालय में तत्काल प्रस्तुत करें ताकि उक्त योजना का लाभ पात्र छात्र-’छात्राओं को मिल सके।