भारत, पाकिस्तान और बांगलादेश सभी हिन्दूराष्ट्र हैं: RSS

लखनऊ। राष्ट्रीय स्वंयसेवक संघ (RSS) प्रमुख मोहन भागवत ने पूरे भारतीय उपमहाद्वीप को हिंदू राष्ट्र बताया. मथुरा में RSS के कैंप में भागवत ने कहा, 'इसमें कोई शक नहीं है कि भारत, पाकिस्तान और बांग्लादेश में रहने वाले सभी लोग हिंदू राष्ट्र का हिस्सा हैं.'

हिंदू राष्ट्र का राग अलापते हुए भागवत ने कहा, 'भारत एक हिंदू राष्ट्र है. हमें इस बात में कोई शक नहीं करना चाहिए और हमें इस सच पर अब यकीन कर लेना चाहिए. हम दूसरी बातों में तो खुद को बदल सकते हैं लेकिन भारत को हिंदू राष्ट्र की मान्यता को किसी भी कीमत में नहीं खारिज किया जा सकता है.'

मोहन भागवत ने आगे कहा, 'कुछ लोग खुद को हिंदू तो कुछ खुद को भारतीय मानते हैं. वहीं ऐसे भी लोग हैं जो खुद को आर्यों का वशंज मानते हैं जबकि कुछ लोग किसी भी विचारधारा में यकीन ही नहीं रखते हैं, लेकिन इन सब से भारत को हिंदू राष्ट्र मानने की बात को खारिज नहीं किया जा सकता।'

If you have any question, do a Google search

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!