भोपाल। राज्य सरकार ने मंगलवार को अनुपम राजन समेत पांच आईएएस अधिकारियों के तबादले कर दिए। राजन वर्तमान सीपीआर एसके मिश्रा की जगह लेंगे। सूची में राजन के पास मध्यप्रदेश माध्यम के एमडी का अतिरिक्त प्रभार भी होना बताया गया था, लेकिन कुछ ही मिनट बाद इस आदेश में संशोधन कर दिया गया। मप्र माध्यम के एमडी का प्रभार मिश्रा के पास ही रहेगा।
प्रमुख सचिव उच्च शिक्षा श्री के.के. सिंह को उच्च शिक्षा के साथ-साथ राहत आयुक्त एवं पदेन प्रमुख सचिव राजस्व, पुनर्वास तथा पुनर्वास आयुक्त और नियंत्रक शासकीय मुद्रण एवं लेखन सामग्री का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। श्री आकाश त्रिपाठी को प्रबंध संचालक मध्यप्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कम्पनी लिमिटेड इंदौर, संचालक संस्कृति तथा स्वराज संस्थान श्रीमती रेणु तिवारी को संचालक आदिम-जाति क्षेत्रीय विकास योजनाएँ और प्रबंध संचालक मध्यप्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कम्पनी लिमिटेड इंदौर श्री नंदकुमारम को कलेक्टर नीमच के पद पर पदस्थ किया गया है।
आयुक्त उद्योग श्री व्ही.एल. कांताराव को प्रबंध संचालक मध्यप्रदेश राज्य उद्योग निगम, वस्त्र निगम एवं लघु उद्योग निगम का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। श्रीमती रेणु तिवारी द्वारा संचालक आदिम-जाति क्षेत्रीय विकास योजनाएँ का कार्यभार ग्रहण करने पर श्री उमाकांत उमराव इसके अतिरिक्त कार्यभार से मुक्त होंगे। आयुक्त-सह-संचालक पुरातत्व एवं संग्रहालय तथा कार्यपालिक संचालक पर्यावरण नियोजन एवं समन्वय संगठन (एप्को) श्री अजातशत्रु श्रीवास्तव को आयुक्त-सह-संचालक संस्कृति तथा स्वराज संस्थान का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।
विशेष कर्त्तव्यस्थ्य अधिकारी-सह-आयुक्त जनसंपर्क तथा प्रमुख सचिव मुख्यमंत्री, जनसंपर्क, प्रवासी भारतीय विभाग एवं प्रबंध संचालक मध्यप्रदेश माध्यम और राज्य कृषि उद्योग विकास निगम श्री एस.के. मिश्रा को केवल विशेष कर्त्तव्यस्थ अधिकारी-सह-आयुक्त जनसंपर्क के प्रभार से मुक्त किया गया है। सचिव वाणिज्य, उद्योग एवं रोजगार तथा प्रबंध संचालक मध्यप्रदेश राज्य उद्योग एवं वस्त्र तथा लघु उद्योग निगम श्री अनुपम राजन को आयुक्त जनसंपर्क पदस्थ किया गया है।