CM HelpLine: 8 महीने से पेंडिंग है ये शिकायत, इसकी शिकायत कहां करें

भोपाल। CM HelpLine की हालत जर्जर हो गई है। लोग सवाल कर रहे हैं कि अब जब सीएम हेल्पलाइन में ही 8 महीने की पेंडिंग आ रही है तो इसकी शिकायत कहां करें। मामला एक योग्य बेरोजगार को नौकरी का है। पढ़िए यह ईमेल :-

प्रति
एडिटर भोपाल समाचार डॉट कॉम
विषय: cm help line मे pending शिकायत के सम्बन्ध मे !
श्रीमान
शिकायत की स्तिथि शिकायत क्रमांक

शिकायत का विवरण
सीएम हेल्पलाइन - शिकायत विवरणीजन हेतु-जन सेतु
शिकायत क्रमांक 373069 दिनांक- 31-10-2014 विभाग का नाम खाद्य आपूर्ति विभाग
शिकायतकर्ता का नाम: अभय राज योगी
पता LIG28 पंडित दीन दयाल नगर न्यू मिश्रा नर्सिंग होम के पास नार्थ कोरोंधिया सीधी पिन कोड -486661
फ़ोन नंबर 9039208769 जिला भोपाल क्षेत्र ब्लॉक : भोपाल (एम कार्पोरेशन)

शिकायत का प्रारूप अन्य शिकायत (खाद्य आपूर्ति विभाग) शिकायत का विवरण शिकायतकर्ता द्वारा बताया गया कि अभय राज योगी जी पिता श्री गोपी नाथ योगी जी के द्बारा जुनियर सप्लाई आफिसर के पद के लिए परीक्षा दी गई थी एंव दि.18.10.2012 को जुनियर सप्लाई आफिसर के पद का रिजल्ट घोषित किया गया था। जिसमे हितग्राही के 200 अंक मे से 138 अंक प्राप्त किये थे एंव जिसमे शिकायत के दस्तावेज मिलान के लिए खाद्य नागरिक आपूर्ति एंव उपभोक्ता संरक्षण विभाग विध्यांचल मे दि. 19.9.2013 को बुलाया गया था। जिसमे हितग्राही के द्बारा 19.9.2013 को विभाग मे जाकर सभी दस्तावेजो का मिलान करवा दिया गया था परंतु उनकी नियुक्ति नही की गई।

जिसके सन्दर्भ मे हितग्राही के द्बारा मुख्यमंत्री निवास मे संतोश कुमार शर्मा (निजी सहायक मुख्यमंत्री) जी के पास दि. 27.5.2014 जुनियर सप्लाई आफिसर के पद की नियुक्ति के लिए आवेदन किया था जिसका आवेदन 3063 है परंतु अभी तक नियुक्ति नही की गई। शिकायतकर्ता चाहते है कि इनही शिकायत की जाँच जल्द से जल्द की जाए एंव शिकायत पर उचित कार्यवाही की जाए ।

रोल न. 703771
शिकायत की स्थिति शिकायत निराकरण अधिकारी (ऐल1) से संपर्क करें शिकायत दे दी गयी है, प्रगति विवरण अपेक्षित है। 

भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!