भोपाल। झाबुआ में नाबालिग लड़की के साथ गैंगरेप का मामला सामने आया। एक नाबालिग युवती को पांच बदमाशों ने पहले अगवा किया और फिर कर दिया गैंगरेप।
झाबुआ के गांव खच्चरतोड़ी में 15 साल की नाबालिग रात को अपने मौसी के घर खाना देकर अपने वापस लौट रही थी। बीच रास्ते में तालाब के पास 5 युवक बैठे थे। युवकों ने नाबालिग को जबरदस्ती अपनी कार में गाड़ी में बैठा लिया। इंसान से हैवान बन चुके ये युवक नाबालिग को मंदिर ले गए। मंदिर में बारी बारी से युवको ने उसके साथ रेप किया। नाबालिग जैसे तैसे जान बचाकर वहां से भाग निकली और पूरी वारदात अपने परिवार को बता दी। पुलिस ने नाबालिग की रिपोर्ट पर गैंगरेप का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस लड़की के बताए हुलिए के आधार बदमाशों की तलाश कर रही है।