इंदौर। इंदौर और आसपास के इलाकों में कोई राजनैतिक आयोजन हो और दूसरे दल के लोग चुप बैठ जाएं, आग ना लगाएं यह हो ही नहीं सकता। कांग्रेस के वीपी राहुल गांधी महू पहुंच गए हैं। उनके रास्ते में कैलाश विजयवर्गीय समर्थकों ने राहुल को मुंह चिढ़ाता होर्डिंग लगाया है। होर्डिंग पर नरेन्द्र मोदी के बराबर कैलाश विजयवर्गीय का फोटो लगाया गया है और लिखा है 'एक ही शेर'।
अब चर्चांए शुरू
इस होर्डिंग को लेकर अब चर्चाएं शुरू हो गईं हैं। एक तरफ कांग्रेसी तो दूसरी तरफ भाजपाई। इसके अलावा तीसरा वर्ग भी है जो आलोचक है परंतु तटस्थ भी है। सोशल मीडिया पर इस हरकत को 'भड़काने वाली हरकत' करार दिया गया है। कांग्रेसी बदला लेने की बात कर रहे हैं परंतु सोशल मीडिया पर इस परंपरा को ही गलत बताया जा रहा है। लोकतंत्र में सबको अधिकार है कि वो अपनी बात रखे। यदि आप किसी को अपनी बात रखने से रोक रहे हो या जनता को भ्रमित करने का प्रयास कर रहे हो तो यह लोकतंत्र के लिए गलत है। सबको अपनी बात रखने का मौका देना चाहिए। कल मोदी आएंगे तो कांग्रेसी भी ऐसे होर्डिंग लगाएंगे। ये परंपरा जनहितकारी तो कतई नहीं कही जा सकती। डर्टी पॉलिटिक्स जरूर कह सकते हैं।
