भोपाल। सिवनी जिले के लखनादौन में एनएच-07 मड़ई घाटी के पास एक तेज रफ्तार ट्रक ने जुन्नारदेव की एसडीएम श्वेता पंवार के वाहन को टक्कर मार दी। इस हादसे में एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एसडीएम सहित तीन लोग गंभीर घायल हुए हैं। घायलों को इलाज के लिए जबलपुर रेफर किया गया है। सुश्री पंवार का हाल में भोपाल तबादला हुआ है। वे वहां से भोपाल आ रही थीं।
यह है घटना...
जुन्नारदेव की एसडीएम श्वेता पवार मंगलवार को तीन लोगों के साथ भोपाल आ रही थीं। उनका यहां ट्रांसफर हुआ है। तभी सिवनी जिले के लखनादौन में एनएच-07 मड़ई घाटी के पास एक तेज रफ्तार ट्रक ने उनके वाहन को टक्कर मार दी। हादसे में डब्ल्यूसीएल के लीगल एडवाइजर की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एसडीएम सहित 3 लोगों को गंभीर हालत में जबलपुर रेफर किया गया है।
