nestle NAN PRO 3 में निकले कीड़े

नई दिल्ली। नेस्ले की परेशानी बढ़ती जा रही है। मैगी नूडल्स के सैंपल में हानिकारक रसायन पाए जाने के बाद अब तमिलनाडु में इस कंपनी के बेबी मिल्क पावडर में जिंदा कीड़े पाए जाने की सूचना है।

एक अंग्रेजी अखबार में छपी खबर के मुताबिक, कोयंबटूर के टैक्सी ड्राइवर के. प्रेम अनंत ने अपने जुड़वा बच्चों के लिए नेस्ले NAN PRO 3 मिल्क पावडर खरीदा था, जिसमें ये कीड़े मिले।

इससे ठीक पहले तमिलनाडु फूड सेफ्टी विंग ने इस मिल्क पावडर को हानिकारक करार दिया था। फूड एनालिसिस लैब ने अपनी रिपोर्ट में मिल्क पावडर में कीड़े मिलने की पुष्टि की है।

अनंत 18 माह के अपने एक बच्चे को दूध पावडर दे चुके थे, जबकि दूसरे को देने वाले थे, तभी कीड़े नजर आए। उनके मुताबिक, दो दिन बाद बच्चों को एलर्जी होने लगी और उसे अस्पताल में भर्ती करना पड़ा।

उन्होंने नेस्ले कस्टमर सपोर्ट में शिकायत दर्ज कराई और कंपनी के स्थानीय अधिकारी जी. कृष्णपेरुमल से जांच करने को कहा।

कृष्णपेरुमल ने दूसरा मिल्क पावडर देने की पेशकश की, लेकिन अनंत ने इनकार कर दिया।


भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!