भोपाल। मध्य प्रदेश के जबलपुर जिले के एक मंदिर में कुछ लोगों ने साधु की गोली मारकर और तलवारों से हमला कर नृशंस हत्या कर दी। इस हत्याकांड के दो आरोपी पुलिस की गिरफ्त में आ गए हैं।
वारदात हनुमानताल थाना क्षेत्र की है। हनुमानताल थाने के प्रभारी देवेंद्र प्रताप सिंह चौहान ने शुक्रवार को संवाददाताओं को बताया कि बाबा टोला पहाड़ी पर मोनीबाबा का प्राचीन मंदिर है जिसमें कई वर्षो से हरिओम उर्फ मोनी बाबा (65 वर्ष) पूजा पाठ करते और मंदिर में ही रहते थे।
शुक्रवार को अपरान्ह साढ़े 11 बजे मोनी बाबा मंदिर में अपने आसन पर रोजाना की तरह बैठे थे तभी वहां क्षेत्र के मोनू सोनकर और जित्तू मेहतर आए और बाबा पर तलवार से हमला बोल दिया। इसके बाद बाबा को गोली मार दी, जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई।
घटना के बाद से क्षेत्रवासियों में रोष व्याप्त है। बड़ी संख्या में लोग मंदिर और थाने में जमा हो गए। पुलिस ने दोनों आरोपियों को हिरासत में ले लिया है। वही क्षेत्रवासियों का कहना है कि भीड़ को देखकर दोनों ने आत्मसमर्पण किया है।