मुंबई। देश धीरे धीरे अंबानी के में हाथ में पहुंचता जा रहा है। मुकेश अंबानी ने तेल और गैस की कीमतें तय करने की आजादी मांगी है। अब तक का रिकार्ड बताता है कि सरकार अंबानी की ज्यादातर मांगों को थोड़ा नानुकर करके मान ही लेती है। इसलिए माना जा रहा है कि शीघ्र ही तेल और गैस की कीमतें अंबानी तय करेंगे।
याद रहे कि तेल और गैस भारत में जीवन के लिए आवश्यक वस्तुएं हैं एवं विशेषज्ञों का मानना है कि जीवन की लिए आवश्यक उपक्रमों पर केवल सरकार का नियंत्रण होना चाहिए एवं वो बिना लाभ वसूले जनता तक पहुंचाई जानी चाहिए।
उल्लेखनीय है कि अंबानी की कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज का सरकार के साथ केजी बेसिन परियोजना में गैस के उत्पादन और मूल्य से जुड़े विभिन्न मुद्दों को लेकर विवाद चल रहा है और मामला पंच निर्णय के लिए ले जाया गया है। इसमें केजी डी6 परियोजना के विकास संबंधी 2.4 अरब डालर की लागत व गैस कीमत बढ़ाने की मांग अस्वीकार करने का मुद्दा भी शामिल है।