भोपाल। तकनीकी शिक्षा संचालनालय ने शिक्षण सत्र 2015-16 के लिए इंजीनियरिंग कॉलेजों में एडमिशन का शेड्यल जारी कर दिया है। पंजीयन और दस्तावेज सत्यापन के साथ एडमिशन की प्रक्रिया 15 जून से शुरू होगी। अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद द्वारा तय समय के मुताबिक एडमिशन 20 जुलाई तक होंगे। एडमिशन के लिए परीक्षार्थी एमपी ऑनलाइन के कियोस्क से पंजीयन करा सकते हैं। इसके बाद परीक्षार्थी अपने दस्तावेजों का सत्यापन सरकारी इंजीनियरिंग कॉलेज और पॉलीटेक्निक कॉलेजों में करा सकते हैं। दस्तावेज सत्यापन के लिए प्रदेश के सरकारी और पॉलीटेक्निक कॉलेजों को सहायता केंद्र बनाया गया है। इस बार इंजीनियरिंग कॉलेजों की 90 हजार सीटों पर एडमिशन होगा। दस हजार सीटें इंजीनियरिंग कॉलेजों ने सरेंडर कर दी हैं।
जेईई-मेन की मेरिट लिस्ट के आधार पर समान्य पूल और टयूशन फी वेबर (टीएफडब्ल्यू) स्कीम के तहत एडमिशन की प्रक्रिया एक साथ चलेगी। इस प्रक्रिया के तहत एडमिशन 20 जुलाई तक होंगे। इसमें अपग्रेडेशन का विकल्प भी परीक्षार्थियों को मिलेगा। इसके साथ ही अर्हकारी परीक्षा के आधार पर एडमिशन 20 जून से 20 जुलाई तक होंगे।
परीक्षार्थी इन बातों का रखें ध्यान
संचालनालय ने निर्देश जारी किए हैं कि परीक्षार्थी दस्तावेज सत्यापन के दौरान अपने मूल दस्तावेज साथ लेकर जाएं, लेकिन मूल दस्तावेज जमा नहीं करें। इसके साथी एडमिशन के दौरान कॉलेज में मूल दस्तावेज जमा नहीं करें। वहीं परीक्षार्थी एडमिशन के लिए दलालों के चक्कर में न रहें।
नहीं होगी CLC
इंजीनियरिंग कॉलेजों में इस बार कॉलेज स्तर काउंसलिंग (सीएसलसी) के तहत प्रवेश नहीं होंगे। एआईसीटीई द्वारा तय समय सीमा में प्रवेश किए जाने के चलते सीएलसी नहीं कराने का निर्णय डीटीई ने लिया है।
- काउंसलिंग कार्यक्रम/ पहला चरण और टीएफडब्ल्यू
- पंजीयन और दस्तावेज सत्यापन, च्वाईस फिलिंग-15 जून से 10 जुलाई तक
- मेरिट लिस्ट जारी- 11 जुलाई
- आवंटन पत्र ऑनलाइन और अपग्रेडेशन का विकल्प-13 से 15 जुलाई
- अपग्रेडेशन के बाद आवंटन-17 से 20 जुलाई
- अर्हकारी परीक्षा के आधार पर
- पंजीयन और दस्तावेज सत्यापन, च्वाईस फिलिंग-20 जून से 15 जुलाई तक
- मेरिट लिस्ट जारी- 16 जुलाई
- आवंटन पत्र ऑनलाइन ऑनलाइन 17 से 20 जुलाई