भोपाल। बारह नंबर चौराहे पर बस की टक्कर से एक्टिवा सवार एक भजन गायक कैलाश तनवानी की मौत हो गई। स्कूटर पर उनके साथ एक इलेक्ट्रीशियन भी था, जिसे गंभीर चोट आई है। कैलाश इलेक्ट्रीशियन को छोड़ने उसके घर जा रहे थे तब यह हादसा हुआ।
ई-7/76, सागर अपार्टमेंट, अरेरा कॉलोनी निवासी भजन गायक कैलाश तनवानी शुक्रवार को पत्नी का जन्मदिन मनाने की तैयारी कर रहे थे। घर में सॉकेट सुधरवाने के बाद वे इलेक्ट्रीशियन सुभाष जाधव को छोड़ने 12 नंबर झुग्गी क्षेत्र के लिए निकले थे। तभी बारह नंबर स्टॉप चौराहे के पास रुक्मणि देवी इंस्टीट्यूट आॅफ सांइस एंड इलेक्ट्राॅनिक्स की बस ने एक्टिवा को टक्कर मार दी। दुर्घटना में उन्होंने मौके पर ही दम तोड़ दिया, जबकि सुभाष की कॉलर बोन टूट गई। घटनास्थल से थोड़ी दूर पर ही हबीबगंज थाने की एक चौकी भी है।