एश्वर्या के साथ स्क्रीन शेयर करेगी भोपाल की शैतान सारा


भोपाल। भोपाल की नन्ही सी शैतान सारा अर्जुन ने स्क्रीन पर धूम मचा रखी है। 5वीं क्लास में पढ़ने वाली 9 साल की सारा ने 100 से ज्यादा एड फिल्मों में काम किया है। अब वो एश्वर्या के सााि सिल्वर स्क्रीन शेयर करने जा रही है। 

बचपन से ही कैमरा फ्रेंडली रहीं सारा ने फिल्म 'एक थी डायन' में अहम किरदार निभाकर हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखा। हाल ही में कान फिल्म फेस्टिवल में ऐश्वर्या राय बच्चन की कमबैक फिल्म 'जज्बा' का फर्स्ट लुक लॉन्च किया गया। 3 मिनट के इस टीजर में सारा अर्जुन भी नजर आईं। 

इरफान खान, शबाना आजमी, अनुपम खेर और जैकी श्रॉफ जैसे कलाकारों के बीच सारा भी इस फिल्म में अहम किरदार निभा रहीं हैं। उनके पिता राज अर्जुन और मां सान्या भोपाल से हैं। सन् 2000 में वे फिल्म नगरी अपना करियर बनाने पहुंचे। राज ने राउडी राठौर सहित कई फिल्मों में अहम किरदार निभाए हैं। वहीं सान्या ने अपनी पहचान डांस टीचर के रूप में बनाई है।

सारा को तमिल फिल्म 'देवत्रिमगल' और 'ताइवम' के लिए बेस्ट चाइल्ड आर्टिस्ट अवॉर्ड समेत आठ अलग-अलग अवाॅर्ड्स मिल चुके हैं। साउथ में सारा की पॉपुलैरिटी का अंदाज़ा इसी बात से लगाया जा सकता है कि उनके नाम से सोशल साइट्स में फैन क्लब अनेक बने हुए हैं। उसमें चाहने वालों की संख्या लाखों में है। 

सेट पर करती हूं मस्ती
सौ से ज्यादा एड फिल्में करने वालीं नौ साल की सारा पांचवीं क्लास की स्टूडेंट हैं। सारा ने बताया, "मैं एक्टिंग और डांस को खूब एंजॉय करती हूं। 'जज्बा' की शूट के दौरान भी मैंने, एश्वर्या राय और इरफान खान ने खूब मस्ती की।' 

मुझे चाहिए 50 बार्बी डॉल
"मैंने तमिल फिल्मों के लिए खासतौर पर तमिल सीखी थी। इसके अलावा मम्मी से डांस भी सीख रही हूं। साथ ही जिम्नास्टिक, स्केटिंग और स्वीमिंग की भी प्रैक्टिस कर रही हूं। मुझे एक्टिंग के अलावा बार्बी डॉल कलेक्ट करने का शौक है। इस साल मैं 50 बार्बी डॉल कलेक्ट कर लूंगी।'

If you have any question, do a Google search

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!