गुना। सरकारी ग्रुप पर पंचायत सचिव द्वारा अश्लील वीडियो डाल देने के मामले में निलंबित कर दिया। महिला सीईओ की शिकायत पर मात्र 20 मिनट में यह कार्रवाई कर दी गई। इस तरह की हरकत करने वाले सचिव पर एफआईआर भी दर्ज कराई जाएगी।
गुना जिले की बमोरी जनपद पंचायत में होने वाले कार्यों की निगरानी के लिए वाट्स एप पर शासकीय ग्रुप बनाया गया है। इसी ग्रुप पर ग्राम पंचायत गढ़लाउजारी के सचिव मनोज कुमार धाकड़ ने अश्लील वीडियो डाल दिए। इस ग्रुप में जनपद के समस्त सचिव जुड़े हुए हैं। कई महिला सचिव भी ग्रुप में शामिल हैं। जब यह वीडियो महिला सीईओ ने देखा तो उन्होंने तुरंत इसकी शिकायत गुरुवार सुबह एडीएम एवं प्रभारी जिला पंचायत सीईओ नियाज अहमद खान से की।
उन्होंने तुरंत ग्रुप के एडमिन को तलब किया और पूरा वीडियो देखा। एडीएम श्री खान ने बताया कि सचिव द्वारा अश्लील हरकत को अंजाम दिया गया है। इस वजह से शिकायत मिलने के मात्र 20 मिनट में सचिव को निलंबित कर दिया गया है। निलंबन अवधि में गुना जनपद में उसे अटैच किया गया है।
प्रशासन को दें सूचना
इस घटना के बाद एडीएम ने समस्त शासकीय ग्रुप से जुड़े अधिकारी, कर्मचारियों को निर्देश दिए हैं कि वह सिर्फ ग्रुप पर शासकीय कार्यों से संबंधित ही जानकारी भेजें। अन्य वीडियो या अन्य जानकारी अगर कोई भेजता है, तो इसकी सूचना प्रशासन को दें। ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।