दंतेवाड़ा/छत्तीसगढ़। संयुक्त कलक्टर शिवकुमार तिवारी ने विधायक देवती कर्मा को भरी भीड़ के बीच जिस तरह का बेतुका जवाब दिया है, उसने बेलगाम हो चुकी प्रशासनिक व्यवस्था को प्रमाणित कर दिया।
कटेकल्याण ब्लॉक के मोखपाल गांव में जन समस्या निवारण शिविर के दौरान जब क्षेत्रीय विधायक देवती कर्मा ने यह जानना चाहा कि अब तक ग्रामीणों के कितनी शिकायतों का निराकरण किया जा चुका है। इसपर जिला प्रशासन की ओर से मौजूद संयुक्त कलक्टर शिवकुमार तिवारी ने उन्हें पलटकर जवाब दिया कि आपको आरटीआई लगाने का अधिकार है। इससे समस्याओं के निराकरण की जानकारी ले लें। यहां बता दें कि विधायक देवती कर्मा नक्सली हमले में शहीद हुए महेन्द्र कर्मा की धर्मपत्नी हैं।
अफसर के जवाब से विधायक नाराज
ग्रामीणों के बीच ऐसे जवाब को सुनकर देवती कर्मा बिफर गई और उन्होंने कहा भाजपा के राज में अधिकारी निरंकुश हो गए हैं। वे एजेंट का काम कर रहे हैं उन्हें ग्रामीणों की समस्या से कोई सरोकार नहीं है। अधिकारी के बरताव से नाराज विधायक ने इस मामले को गंभीरता से लेते आला कमान तक शिकायत करने की बात कही है। उन्होंने कहा है कि संवैधानिक पद पर रहने के बाद यदि जनता की समस्या को दूर करने में अधिकारी साथ नहीं देंगे तो यह सरकार की नाकामी है।