संयुक्त कलेक्टर ने विधायक को दुत्कार भगाया

Bhopal Samachar
दंतेवाड़ा/छत्तीसगढ़। संयुक्त कलक्टर शिवकुमार तिवारी ने विधायक देवती कर्मा को भरी भीड़ के बीच जिस तरह का बेतुका जवाब दिया है, उसने बेलगाम हो चुकी प्रशासनिक व्यवस्था को प्रमाणित कर दिया।

कटेकल्याण ब्लॉक के मोखपाल गांव में जन समस्या निवारण शिविर के दौरान जब क्षेत्रीय विधायक देवती कर्मा ने यह जानना चाहा कि अब तक ग्रामीणों के कितनी शिकायतों का निराकरण किया जा चुका है। इसपर जिला प्रशासन की ओर से मौजूद संयुक्त कलक्टर शिवकुमार तिवारी ने उन्हें पलटकर जवाब दिया कि आपको आरटीआई लगाने का अधिकार है। इससे समस्याओं के निराकरण की जानकारी ले लें। यहां बता दें कि विधायक देवती कर्मा नक्सली हमले में शहीद हुए महेन्द्र कर्मा की धर्मपत्नी हैं। 

अफसर के जवाब से विधायक नाराज
ग्रामीणों के बीच ऐसे जवाब को सुनकर देवती कर्मा बिफर गई और उन्होंने कहा भाजपा के राज में अधिकारी निरंकुश हो गए हैं। वे एजेंट का काम कर रहे हैं उन्हें ग्रामीणों की समस्या से कोई सरोकार नहीं है। अधिकारी के बरताव से नाराज विधायक ने इस मामले को गंभीरता से लेते आला कमान तक शिकायत करने की बात कही है। उन्होंने कहा है कि संवैधानिक पद पर रहने के बाद यदि जनता की समस्या को दूर करने में अधिकारी साथ नहीं देंगे तो यह सरकार की नाकामी है।
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
Facebook पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!