पंचायत मंत्री की कार से बाईक सवार की मौत

भोपाल। पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री गोपाल भार्गव की गाड़ी से हुए एक एक्सीडेंट में बाइक सवार की मौत हो गई जबकि दूसरा घायल है। पुलिस ने कार को थाने में जब्त कर लिया है जबकि गोपाल भार्गव भोपाल रवाना हो गए। घटना रायसेन जिले के बेगमगंज में रविवार की रात 11-12 बजे के आस-पास हुइ्र।

पुलिस से मिली सूचना के अनुसार पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री गोपाल भार्गव रविवार रात सागर से भोपाल आ रहे थे। मंत्री मप्र राज्य सहकारी बैंक मर्यादित के नाम से परिवहन विभाग में रजिस्टर्ड गाड़ी नंबर एमपी 04 सीएन 2887 में सवार थे। इसी दौरान एक बाईक और मंत्रीजी की कार के बीच एक्सीडेंट हो गया। बाइक पर दो लोग सवार थे, जिन्हें गंभीर चोटें आईं। इनमें से एक युवक की सोमवार सुबह इलाज के दौरान मौत हो गई।

मंत्री ने भिजवाया अस्पताल
हादसे के बाद मंत्री भार्गव अपनी गाड़ी से उतरे और उन्होंने पुलिस थाने में फोन करके एफआईआर दर्ज कराई। साथ ही घायलों को अस्पताल भिजवाने का इंतजाम भी कराया। उधर, घटना के बाद से ही मंत्री का वाहन चालक फरार बताया जा रहा है। हादसे के बाद मंत्री गोपाल भार्गव करीब एक घंटे तक बेगमगंज के रेस्ट हाऊस में ही रुके रहे इसके बाद अन्य वाहन से भोपाल के लिए रवाना हुए। पुलिस ने घटना के फौरन बाद मंत्री की गाड़ी को थाने में खड़ा कर लिया है।

नशे में थे बाइक चालक
पुलिस से मिली सूचना के अनुसार बाइक चालक नशे की हालत में थे। राजकुमार और सुनील बेगमगंज में अपने रिश्तेदार के घर विवाह समारोह में शामिल होने के लिए आए थे। विवाह संपन्न होने के बाद करीब 11 बजे वे दोनों बाइक से विदिशा लौट रहे थे, तभी रास्ते में ये हादसा हो गया। मंत्री ने दोनों घायलों को सिविल अस्पताल भर्ती करवाया। वहां के डाक्टर्स ने प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर घायल रामकुमार गुर्जर को तत्काल भोपाल रेफर कर दिया, लेकिन रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया। वहीं, सुनील गुर्जर को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई।



If you have any question, do a Google search

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!