होर्डिंग पर झूलती मिली बिजली कर्मचारी की लाश

ग्वालियर। होर्डिंग पर सामान्यत: विज्ञापन दिखाई देते हैं लेकिन मुरार इलाके में उस समय सनसनी फैल गई जब होर्डिंग पर बिजली कर्मचारी की लाश झूलती हुई दिखाई दी। कर्मचारी आर्थिक तंगी से परेशान था।

मुरार के आजाद नगर में माता का मंदिर है। मंदिर के आसपास पेड़ भी लगे हैं। पेड़ों के बीच में एक होर्डिंग लगा है। मंगलवार की सुबह 10:30 बजे के लगभग मंदिर के पूजारी की नजर पत्तियों के बीच होर्डिंग पर फांसी पर झूल रहे शव पर पड़ी। मौके पर लोगों की भीड़ लग गई। होर्डिंग पर लटक रहे शव की पहचान मंदिर के पास ही रहने वाले मोहन बाथम के रूप में हुई। परिवार के लोग और पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस को होर्डिंग के नीचे एक ठेला रखा मिला। पुलिस का अनुमान है कि इसी ठेले के साहरे मोहन बाथम होर्डिंग पर चढ़ा है।

बीमारी से परेशान था
52 साल का मोहन बाथम बीमारी से पहले से परेशान था। 10 जून से उसने नौकरी पर जाना भी बंद कर दिया था। और तनाव में रहने लगा था। इन्हीं परेशानियों के कारण मोहन ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली।

If you have any question, do a Google search

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!