अधिकारी ने एक पैर पर खड़े होकर मांगी हनुमानजी से माफी

भिंड। नगरपालिका ने कुछ दिन पहले हनुमान बजरिया में अतिक्रमण हटाने के नोटिस दिए थे कर्मचारियों ने गलती से मंदिर से अतिक्रमण हटाने के लिए हनुमान जी के नाम से नोटिस दीवार पर चस्पा कर दिया था।

नोटिस देने के बाद कर्मचारी को अपनी गलती का अहसास हुआ ।सोमवार शाम 7 बजे नपा कर्मचारी धीरेश तिवारी एक पैर पर खड़े होकर हाथ जोड़कर हनुमान जी से माफी मांगी।

उल्‍लेखनीय है कि इससे पहले नगर पालिका की ओर से भगवान हनुमान के नाम नोटिस जारी कर अतिक्रमण हटाने के लिए एक हफ्ते का समय दिया गया है। ऐसा न करने पर कार्रवाई की चेतावनी भी दी गई है।मंदिर का कुछ हिस्सा अतिक्रमण में आता है।

ग्वालियर हाई कोर्ट ने भी अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए थे। उसके बाद नगर पालिका ने मंदिर के पुजारी व इसके ट्रस्ट के बजाय पवनपुत्र के नाम ही शुक्रवार को नोटिस चस्पा कर दिया। नोटिस में हनुमान को संबोधित करते हुए कहा गया है कि आपने सड़क पर गैर कानूनी रूप से कब्जा कर रखा है। इससे आम लोगों को परेशानी होती है।

If you have any question, do a Google search

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!