बेरूत। इस्लामिक स्टेट ने अपने सरगना अबु बक्र अल-बगदादी का एक ऑडियो रिकॉर्डिंग जारी की है। इस ऑडियो रिकॉर्डिंग में बगदादी अपने समर्थकों से इस्लामिक स्टेट से जुड़कर सीरिया और इराक के संघर्ष में शामिल होने की अपील कर रहा है।
दुनियाभर के मुसलमानों को आह्वान
अल-फुरकान मीडिया आउटलेट द्वारा जारी किए गए इस रिकॉर्डिंग को कई वेबसाइट पर डाला गया है। इसमें बगदादी ने कहा है, "किसी भी मुसलमान के लिए इस्लामिक स्टेट से नहीं जुड़ने का कोई बहाना नहीं होना चाहिए। यह लड़ाई हर मुसलमान का फर्ज है। हम आपको इसमें शामिल होने के लिए पर बुला रहे हैं। आप इससे जुड़े या फिर जहां है, वहीं हमारे लिए लड़े।"
सऊदी अरब के शासकों को धमकी
अपने संदेश में बगदादी ने धमकी भरे अंदाज में कहा, "सऊदी अरब के शासकों का अंत निकट है। खाड़ी देशों के शासक सुन्नी मुसलमानों के बीच उनके समूह की बढ़ती लोकप्रियता से खतरा महसूस कर रहे है। मीडिया में बगदादी के घायल होने की खबरों के बाद यह उसका पहला सर्वजनिक संदेश है हालांकि इस ऑडियो की सत्यता या रिकॉर्डिंग की तारीख की पुष्टि नहीं हुई है।