पटना। बिहार वरिष्ठ आईएएस अधिकारी अफजल अमानुल्लाह की मुश्किलें बढ़ती दिख रही हैं. पीएमसीएच के पूर्व एचओडी रहे डॉ. अब्दुल कासिम सिद्दीकी की उम्र को लेकर फर्जीवाड़े के आरोपों से घिरे अफजल के खिलाफ पीएमओ ने जांच के आदेश दे दिए हैं.
वर्षों पहले इस मामले को बिहार विधान परिषद में उठाने वाले पूर्व एमएलसी पी.के. सिन्हा ने जांच के आदेश जारी होने पर खुशी जताई है. सिन्हा ने गुरुवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करके अफजल अमानुल्लाह पर सिद्दीकी को बचाने का आरोप लगाया और उन पर सख्त कार्रवाई की मांग की है. बिहार में कई शीर्ष पदों पर रहे अमानुल्लाह इन दिनों केन्द्रीय संसदीय कार्य विभाग में सचिव के पद कार्यरत हैं.