जन्म प्रमाणपत्र के लिए गाइडलाइन जारी | Guidelines for Birth Certificate

भोपाल। स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा शिक्षा का अधिकार अधिनियम 1 अप्रैल 2010 से प्रभावशील होने के फलस्वरूप अधिनियम की धारा 14 के अन्तर्गत बच्चे के प्राथमिक शिक्षा में प्रवेश के समय जन्म प्रमाण पत्र के संबंध में दिशा निर्देश जारी किए गए है।

निःशुल्क एवं अनिवार्य बाल शिक्षा का अधिकार अधिनियम के अन्तर्गत प्राथमिक शिक्षा में प्रवेश के समय बच्चे के माता-पिता/ अभिभावक द्वारा योजना आर्थिक एवं साख्यिकी विभाग के जन्म-मृत्यु रजिस्ट्रीकरण अधिनियम 1969 तथा म.प्र. जन्म मृत्यु रजिस्ट्रीकरण नियम 1999 के जारी किया गया जन्म प्रमाण-पत्र का प्रारूप सभी संबंधितों को भेजा जा चुका है।

योजना आर्थिक एवं साख्यकी विभाग के जन्म-मृत्यु अधिनियम 1969 तथा म.प्र. जन्म-मृत्यु रजिस्ट्रीकरण नियम 1999 के अन्तर्गत जारी किया गया जन्म प्रमाण पत्र प्रस्तुत नहीं किए जाने की स्थिति में दस्तावेजों के आधार पर बच्चे का पंजीयन शाला में किया जावेगा। जिसके अन्तर्गत अस्पताल/ सहायक नर्स तथा मिडवाइफ (एएनएम) का रजिस्टर रिकार्ड, आंगनबाडी का रिकार्ड, पालक या अभिभावक द्वारा बालक की आयु का स्वघोषणा पत्र दस्तावेज के आधार पर किया जावेगा।

पालक या अभिभावक से 6 माह के भीतर बालक/बालिका की जन्म तिथि के सत्यापन का प्रमाण पत्र क्षेत्र के स्थानीय प्राधिकारी नगरीय स्थानीय निकाय या पंचायत जहां कि वह रहता है, से प्राप्त कर पालक या अभिभावक शाला में प्रस्तुत कर बच्चे का पंजीयन कराने की सुविधा प्राप्त कर सकते है।
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!