जबलपुर। यहां 2 बिल्डर्स पर एक बीमा कंपनी ऐजेंट से रेप का केस फाइल किया गया है। बिल्डर्स ने उसे बीमा कराने के बहाने बुलाया और जंगल में ले जाकर रेप किया। बाद में अवैध संबंध बनाए रखने के लिए धमकियां भी दीं।
बरेला पुलिस ने बताया कि एक निजी कंपनी में पॉलिसी एजेन्ट का काम करने वाली 26 वर्षीय युवती ने शुक्रवार को थाने पहुंचकर शिकायत दी है कि बिलहरी निवासी तलविंदर सिंह और साउथ सिविल लाइन निवासी मुकेश तायडे नाम के दो बिल्डरों ने उसके साथ दुष्कर्म किया है।
पीड़िता ने पुलिस को जानकारी दी कि तलविंदर सिंह और मुकेश तायडे बिलहरी व बरेला क्षेत्र में ड्यूप्लेक्स और फ्लैट बनाते हैं। करीब एक माह पूर्व तलविंदर सिंह ने उससे संपर्क करके 30 हजार की पॉलिसी ली थी। इसी सिलसिले में 17 अप्रैल को वह तलविंदर से मिलने उसके बिलहरी स्थित दफ्तर गई थी। जहां तलविंदर ने काम के बहाने उसे कार में बैठाया और बरेला की तरफ ले गया। सूनसान इलाके में पहुंचते ही तलविंदर ने उसे धमकाते हुए कार में ही दुराचार किया। बाद में तलविंदर ने मुकेश तायडे को फोन करके बुलाया और फिर मुकेश उसे घर छोड़ने चला गया। इसके बाद मुकेश उसे फोन करके लगातार शारीरिक संबंध बनाने के लिए दबाव बनाता रहा।
युवती का आरोप है कि जब उसने मुकेश की बात मानने से इंकार किया तो उसने तलविंदर के साथ मिलकर उसे जान से मारने की धमकी देना शुरू कर दी। परेशान होकर युवती रिपोर्ट दर्ज कराने पहुंची। पुलिस ने युवती की रिपोर्ट पर दुराचार का अपराध दर्ज कर तलविंदर और मुकेश तायडे की तलाश शुरू कर दी है।
...............
बीमा कंपनी में काम करने वाली एक युवती की शिकायत पर दो लोगों के खिलाफ दुराचार का मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश की जा रही है।
संजय साहू, एएसपी ग्रामीण