LMG से डर गई पुलिस, आराम से सरक गया पंडा

जबलपुर/सागर। नागरिकों को सुरक्षा की गारंटी देने वाली सागर पुलिस एक लाइट मशीनगन की सूचना मात्र से इतनी डर गई कि उसने आॅपरेशन ही रोक दिया, पहले सेना को बुलाया और फिर संयुक्त रूप से आॅपरेशन शुरू किया। कुख्यात बदमाश बबलू पंडा के लिए इतना समय काफी था। वो आराम से सरक गया।

पुलिस को सूचना मिली थी कि बबलू सागर के मकरौनिया थाना क्षेत्र के डीडी नगर के एक मकान में छुपा है। खबर पुख्ता थी और पुलिस हरकत में भी आई लेकिन इसी बीच पुलिस को पता चला कि उसके पास एलएमजी है। यह जानकारी मिलते ही पुलिस के कदम ठिठक गए। पुलिस ने सेना से मदद भी मांगी गई। हालांकि पुलिस और सेना की सर्चिंग के बीच ही बबलू पुलिस को चकमा देकर भाग निकला। सागर सीएसपी गौतम सोलंकी के मुताबिक बदमाश अपनी प्रेमिका और बेटे को ले जाने के लिए सागर आया था।

कुख्यात बदमाश है बबलू पंडा
बबलू पंडा बिलहरी क्षेत्र का कुख्यात बदमाश है। हत्या, हत्या के प्रयास, बमबाजी, अवैध वसूली और गैंगवार जैसे दर्जनों मामलों में वह वांछित है। कुछ साल उसे पहले हत्या के एक मामले में उसे आजीवन कारावास भी हुआ था। करीब दो साल पूर्व वो जमानत पर छूटा था। इसके बाद मार्च में उसने अपनी पत्नी की हत्या की दी थी। तब से वह फरार है। पंडा की बड़ी बेटी सागर में अपने ननिहाल में रहकर 10 वीं क्लास की पढ़ाई कर रही है।

एलएमजी होने की जानकारी से डर गई पुलिस
सागर पुलिस को सूचना मिली थी कि बबलू के पास एलएमजी (लाइट मशीनगन) है। इसके चलते पुलिस ने फ्रंटफुट पर आना मुनासिब नहीं समझा और सेना के अधिकारियों को सूचना दी गई। इसके बाद सेना और पुलिस ने संयुक्त रूप से डीडी नगर के एक-एक घर की तलाशी शुरू की लेकिन तब तक पंडा को भनक लग चुकी थी और वह भाग निकला। पुलिस ने उसकी तलाश में शाम 6 से रात 10 बजे तक सर्चिंग अभियान भी चलाया।

बदमाश बबलू पंडा के यहां आने की सूचना मिली थी। उसके पास घातक हथियार होने की आशंका थी, लिहाजा सेना के जवान भी बुलाए गए थे। सर्चिंग के दौरान वह भाग निकला।
गौतम सोलंकी, सीएसपी सागर

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!