नीमच। प्रदेश के नीमच जिले में सीएम शिवराज सिंह चौहान ने बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि से प्रभावित जिन किसानों से मिले थे उनको आज तक मुआवजा नहीं मिला है। वरिष्ठ संवाददाता के मुताबिक मुख्यमंत्री ने नीमच आकर किसानों का दर्द बांटा था और उन्हें पूरी मदद का भरोसा दिलाया था. दो महीने बाद जमीनी हकीकत यह है कि मुख्यमंत्री ने जिन किसानों से मुलाकात की थी वो ही मुआवजे से महरुम रह गए।
मुख्यमंत्री ने सबसे पहले दारू गांव का दौरा किया था. उन्होंने किसानों के आंसू पोंछने और उनकी हरसंभव मदद की बात कही थी. दो महीने बाद भी हालत में कोई बदलाव नहीं आया है. मुख्यमंत्री ने जिन इलाकों का दौरा किया था वहां किसानों ने मुआवजा नहीं मिलने के आरोप लगाए है. साथ ही उन्होंने कहा कि मुआवजे का आंकलन भी सही तरीके से नहीं किया गया. मुआवजा नहीं मिलने और सर्वे के तरीकों को लेकर किसान बेहद आक्रोशित है. करीब एक दर्जन गांव के किसान प्रशासन की कार्रवाई पर सवाल उठा रहे है. ऐसे किसानों ने कलेक्टर ऑफिस पहुंच कर विरोध प्रदर्शन किया. किसानों का आक्रोश देखते हुए एसडीएम जगदीश मेहरा ने आश्वासन दिया है कि सर्वे और मुआवजे को लेकर मिली शिकायतों की जांच की जाएगी।