सोनिया और मनमोहन क्यों नहीं आए दिग्गी के घर ?

विवेक शुक्ला/नई दिल्ली। कांग्रेस की अध्यक्ष सोनिया गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह राजधानी के अशोका होटल में शुक्रवार को कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह के बेटे जयवर्धन सिंह के विवाह के भोज में नहीं दिखे।

हालांकि राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी, गृहमंत्री राजनाथ सिंह, कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी, लालू यादव, मुलायम सिंह यादव, शरद यादव, लालकृष्ण आडवाणी भोज में शिरकत करने के लिए पहुंचे।

किसने की अगवानी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगवानी खुद दिग्विजय सिंह और उनके बेटे जयवर्धन सिंह ने की। दिग्विजय सिंह मोदी का हाथ पकड़कर उन्हें मंच पर लेकर आए। जैसे ही मोदी मंच पर पहुंचे दुल्हन सृजाम्या ने आगे बढ़कर प्रधानमंत्री का पैर छूकर आशीर्वाद लिया। वर-वधू को बधाई देने के बाद मोदी कुछ देर वहां रुके। जब वो वापस जाने लगे तो कुछ लोगों ने उनके साथ सेल्फी के लिए अनुरोध किया। पीएम मोदी ने लोगों का अनुरोध मानते हुए कई लोगों के साथ सेल्फी खिंचवाई।

कांग्रेस के नेता पहुंचे
जानकारी के मुताबिक, दिग्गी के इस आयोजन में कांग्रेस के तमाम नेता पहुंचे। इसमें लोकसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकाअर्जुन खड़गे, गुलाम नबी आजाद, पी चिदम्बरम, कमलनाथ, अंबिका सोनी, शीला दीक्षित, कपिल सिब्बल, सुशील कुमार शिंदे, शकील अहमद, ज्योतिरादित्य सिंधिया, राज बब्बर, भूपेंद्र सिंह हुड्डा, जनार्दन दिवेदी, सचिन पायलट, अशोक गहलोत, शिवराज पाटिल, सुरेश कलमाडी, प्रमोदी तिवारी शामिल थे।

भोपाल और राघौगढ़ में भी होगा रिसेप्शन
26 मई को मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के होटल नूर-उस-सबाह में भी रिसेप्शन पार्टी होगी। 29 मई को राघौगढ़ के ट्रांसपोर्ट नगर ग्राउंड में भी स्थानीय लोगों के लिए रिसेप्शन रखा गया है।

भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!