भोपाल। मप्र की दिग्गज मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया की विधानसभा शिवपुरी में चल रहे बिजली संकट से प्रभारी मंत्री कुसुम महदेले को भी जूझना पड़ा। सर्किट हाउस में जो रूम मंत्री को दिया गया उसका एसी ही खराब था, आधी रात को अटल ज्योति भी बुझ गई और शुरू हो गया मच्छरों का हमला। चौकीदार ने बताया कि सर्किट हाउस में तो इंवर्टर भी नहीं है। तमतमाई मंत्री ने कलेक्टर को फटकार लगा डाली। गुस्साए कलेक्टर ने रात 2 बजे पीडब्ल्यूडी के 2 सब इंजीनियर्स को सस्पेंड कर दिया। बिजली कंपनी का क्या बिगाड़ सकते हैं तो कारण बताओ नोटिस भर जारी किया गया।
दरअसल, प्रभारी मंत्री दो दिवसीय दौरे पर शिवपुरी पहुंची थी। रात को दो बजे मंत्री का पारा उस वक्त चढ़ गया जब उन्हें पता चला कि उन्हें आवंटित रुम का एसी काम नहीं कर रहा है। इसके अलावा सर्किट हाउस में इनवर्टर की सुविधा भी उपलब्ध नहीं है। इसके बाद मंत्री ने पीडब्ल्यूडी विभाग के अधिकारियों को सस्पेंड करने और विद्युत वितरण कंपनी को नोटिस जारी कर जवाब-तलब करने का फरमान जारी कर दिया।
मंत्री के आदेश पर कलेक्टर राजीव दुबे ने रात्रि में दो बजे से एसी खराब होने एवं विकल्प के रूप में इनवर्टर की पर्याप्त व्यवस्था नहीं होने और कक्षों में पर्याप्त पानी तथा साफ-सुथरे बिस्तर न होने के कारण पीडब्ल्यूडी के दो सब इंजीनियर को निलंबित कर दिया है। विद्युत वितरण कंपनी के अधीक्षण यंत्री को विद्युत आपूर्ति की वैकल्पिक व्यवस्था न होने से कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।