नीमच। जावाद टीआई पीयुष चार्ल्स ने इस्तीफा दे दिया है। उन्हें 5 अप्रैल को लाइन अटैच किया था। मामला हनुमान जयंती का है। उस दिन दो गुटों में विवाद के बाद तनाव हो गया था। जिसके मद्देनजर पीयुष चार्ल्स को लाइन अटैच कर दिया था।
जिससे नाराज हो कर टी आई ने इस्तीफा दिया। साथ में यह भी बताया की 3 तारीख हनुमान जयंती के दिन में वो अहमदाबाद हॉस्पिटल में थे। वो अपने बाएं पैर का इलाज कराने गए थे। तभी फोन पर पता चला की हालात बिगड़ गए हैं। लेकिन जवाद पहुंचते ही उन्हें पता चला कि उन्हें लाइन अटैच कर दिया गया है। ऐसे में उन्होंने अपना इस्तीफा आईजी और एसपी को सौंप दिया।