बक्सों में बंद मिलीं युवक युवती की निर्वस्त्र लाशें : Owner Killing

नई दिल्ली। हरियाणा के सोनीपत में युवक और युवती के निर्वस्त्र अवस्था में शव मिले हैं। दोनों के शव अलग-अलग बक्सों में पाए गए हैं। पुलिस के अनुसार प्रथमदृष्टया मामला अॉनर किलिंग लगता है। शवों को कब्जे में लेकर पुलिस छानबीन में जुट गई है।

शव दिल्ली के करीब सोनीपत में नेशनल हाइवे-1 पर बने ताऊ देवीलाल पार्क में मिले हैं। बताया जा रहा है कि युवती के हाथों में ऐसी चूड़िया थीं जो सामान्य तौर पर नवविवाहिताएं पहनती हैं। युवक के पैर भी काटे हुए हैं। मामले की जांच कर रहे पुलिस अधिकारी प्रवीण कुमार का कहना है कि शवों की पहचान नहीं हो पाई है।

पुलिस को शक है कि हत्या किसी और स्थान पर की गई और शवों को लाकर यहां फेंका गया। पुलिस जांच में दिल्ली और यूपी पुलिस से भी मदद ले रही हैं। मामले की जांच कर रहे पुलिस अधिकारी ने बताया कि दोनों की हत्या गला दबाकर की गई है। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पोस्टामार्टम के बाद पता चल सकेगा कि दोनों की हत्या कैसे की गई है। बता दें कि शवों के पास से ऐसा कुछ नहीं मिला है जिससे पुलिस को केस के छानबीन में मदद मिल सके। शुरुआती कार्रवाई में पुलिस आसपास के थानों के लापता लोगों की लिस्ट खंगाल रही है। 
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!