फोन पर एक्टिव हुए राहुल, 19 अप्रैल को उतरेंगे मैदान में

नईदिल्ली। कांग्रेस के वाइस प्रेसीडेंट राहुल गांधी फोन पर एक्टिव हो गए हैं वो 19 अप्रैल को आयोजित रैली के लिए दिशा निर्देश दे रहे हैं और लाइव अपडेट भी ले रहे हैं। 19 अप्रैल को वो रामलीला मैदान में अपने नए अवतार में दिखाई देंगे।

कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी तकरीबन दो महीने से छुट्टी पर हैं. लेकिन राहुल के छुट्टियों से लौटने से पहले ही कांग्रेस ने सोमवार को ऐलान किया कि वे 19 अप्रैल को रामलीला मैदान में आयोजित होने वाली पार्टी की किसान रैली को संबोधित करेंगे।

कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह ने कहा कि रैली में पूरे देश से लाखों किसान शामिल होंगे. इसे कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी समेत पार्टी के कई नेता संबोधित करेंगे. दिग्विजय सिंह ने राहुल गांधी छुट्टियों से वापस आने के सवाल पर ये बात कही. जिससे से साफ है कि राहुल 19 अप्रैल से पहले लौट आएंगे. दिग्विजय सिंह ने कहा,'राहुल जी भी इस रैली को संबोधित करेंगे'।

याद रहे कि कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी 23 फरवरी से शुरू हुए संसद के बजट सत्र के समय से ही छुट्टियों पर हैं।

भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!