20 अप्रैल से पहले घोषित हो जाएगा राष्ट्रीय समाजवादी जनता दल

नईदिल्ली। जनता परिवार के महाविलय को लेकर राजनीतिक गलियारों में आशंकाओं, संभावनाओं और चर्चाओं का दौर जारी है. रविवार को आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद ने कहा कि विलय हो गया है और जल्द ही मुलायम सिंह औपचारिक ऐलान करेंगे, वहीं अब बताया जा रहा है कि औपचारिक विलय की घोषणा 20 अप्रैल से पहले कर दी जाएगी।


लालू प्रसाद ने आरजेडी कार्यकारिणी की बैठक के बाद कहा था कि जनता परिवार में विलय के लिए सभी छह दल सहमत हो गए हैं। जनता परिवार के विलय का ऐलान समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव को करना है, लेकिन इसकी तारीख को लेकर रहस्य बरकरार है।

राष्ट्रीय जनता दल ने राष्ट्रीय कार्यकारिणी में विलय पर अपनी मुहर लगा चुका है. जेडीयू पहले ही विलय के लिए अपनी सहमति जता चुका है। जनता परिवार के मुखि‍या के तौर पर समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष मुलायम सिंह का नाम भी लगभग तय है, वहीं ओमप्रकाश चौटाला की इंडियन नेशनल लोकदल और पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवेगौड़ा‍ की पार्टी समेत 6 दल जनता परिवार में विलय कर रहे हैं।

इस बीच रविवार को ही बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने दिल्ली में मुलायम सिंह से मुलाकात की। दिल्ली से लौटने के बाद उन्होंने कहा कि कुछ ही दिनों में विलय का औपचारिक ऐलान हो जाएगा लेकिन माना जा रहा है कि संसद के बजट सत्र के दूसरे सेशन की शुरुआत 20 अप्रैल से हो रही है। ऐसे में उस दिन जनता परिवार के सांसद एक पार्टी-एक झंडा के तहत संसद में अपनी उपस्थिति दर्ज कराएंगे।

खरमास बीतने का इंतजार
गौरतलब है कि 14 अप्रैल तक खरमास भी है. ऐसे में विलय की औपचारिक घोषणा 14 से लेकर 19 अप्रैल के बीच हो सकती है. खबरों के मुताबिक पार्टी का नाम राष्ट्रीय समावाजवादी जनता दल हो सकता है और चुनाव चिन्ह भी साईकिल होगा. हालांकि जब तक औपचारिक घोषणा नहीं होती, इस ओर कोई पुष्टि‍ नहीं की जा सकती।

If you have any question, do a Google search

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!