मोदी से मिला मुस्लिम नेताओं का दल: पढ़िए क्या बातचीत हुई

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को मुस्लिम संप्रदाय के वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात की। इस दौरान मुस्लिम नेताओं ने प्रधानमंत्री से बढ़ते कट्टरवाद और आतंकवाद के खतरे को लेकर अपनी चिंता जताई। जानकारी के मुताबिक सभी नेताओं ने इस चुनौती से निपटने के लिए एकजुटता और सामूहिक प्रयास की जरूरत बताई।

प्रधानमंत्री से मुलाकात के दौरान मुस्लिम नेताओं ने वक्फ संपत्तियों, मस्जिद और मदरसों का मुद्दा उठाया। उन्होंने पीएम से मुस्लिम युवाओं के लिए शिक्षा के क्षेत्र में और सुविधाओं की मांग की। मोदी ने सभी नेताओं की बातें गौर से सुनी और उन्हें पूरा समर्थन देने का भरोसा दिलाया। पीएम ने जोर देकर कहा कि मुस्लिम युवाओं को राष्ट्र निर्माण में उनकी भूमिका और मजबूत बनाना है। मदरसा, मस्जिद से जुड़ी मुस्लिम वर्ग की समस्या को लेकर मोदी ने कहा कि वे विशेष तौर पर इन समस्याओं को निजी स्तर पर देखेंगे।

उन्होंने कहा कि वह मुस्लिम समाज के समाजिक उत्थान और शिक्षा के स्तर को सुधारने के लिए हरसंभव मदद करेंगे। मुस्लिम नेताओं ने दोहराया कि वे प्रधानमंत्री को राष्ट्र के विकास, सांप्रदायिक सौहार्द और राष्ट्र की सुरक्षा को लेकर पूरा समर्थन देंगे। प्रधनमंत्री से मिलने वाले नेताओं में अजमेर शरीफ के सैयद सुल्तान उल हसन, बनारस से हजरत गुलाम यासीन साहब, मुंबई से शेख वासिम अशरफी, बरेली के दरगाह बरेलवी शरीफ से अलामा तस्लीम राजा साहेब शामिल थेे।

If you have any question, do a Google search

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!