Gulshan Polyols मप्र मेंं लगाएगी प्लांट, मिलेंगी नौकरियां

भोपाल। प्रख्यात कंपनी Gulshan Polyols मप्र में अपना 10वां प्लांट लगाने जा रही है। इसके लिए उसने सभी तैयारियां कर लीं हैं। जल्द ही Gulshan Polyols का नया प्लांट अस्तित्व में आता दिखाई देगा और इसी के साथ कुछ नई नौकरियां भी मध्यप्रदेश के लिए पैदा होंगी।

गुलशन पॉली स्पेशियालिटी केमिकल बनाने वाली कंपनी है, जिसकी स्थापना 1981 में हुई। कंपनी में प्रोमोटरों की हिस्सेदारी 62 फीसदी है। गुलशन पॉली का मार्केट कैप 285 करोड़ रुपये है। पिछले 1 साल में कंपनी ने 240 फीसदी रिटर्न दिया है। 27 मार्च 2015 को रिलायंस एमएफ ने खुले बाजार से गुलशन पॉली का 6.69 फीसदी हिस्सा खरीदा है।

गुलशन पॉली के चेयरमैन चंद्र कुमार जैन ने बताया कि गुलशन पॉली के पास कुल 9 मैन्युफैक्चरिंग प्लांट है। कॉलगेट, एचयूएल, डॉबर, एशियन पेंट्स, आईटीसी जैसी कंपनियां गुलशन पॉली की ग्राहक हैं। घरेलू बाजार में गुलशन पॉली का मार्केट शेयर 40 फीसदी है। इस साल गुलशन पॉली ने 80 करोड़ रुपये का एक्सपोर्ट किया है। उन्होनें कहा कि पिछले 5 साल में कंपनी के एक्सपोर्ट कारोबार में सालान 20 फीसदी की दर से ग्रोथ हुई है।

चंद्र कुमार जैन ने कहा कि बिरला ग्रुप के साथ हुए कंपनी के करार से 15-18 फीसदी का रिटर्न मिलने की उम्मीद है। उन्होंने कहा कि गुलशन पॉली अपनी क्षमता के 75-80 फीसदी पर काम कर रही है। गुलशन पॉली वित्त वर्ष 2016-17 में 150-175 करोड़ रुपये का पूंजी निवेश करेगी।

चंद्र कुमार जैन ने बताया कि प्रिफरेंशियल एलॉटमेंट और रिलायंस म्युचुअल फंड को शेयर एलाट करने की वजह से गुलशन पॉली में प्रमोटरों की हिस्सेदारी कम हुई है। और रिलायंस म्युचुअल फंड के गुलशन पॉली में स्टेक खरीद के बाद कंपनी में प्रोमोटरों का हिस्सा घटकर 62 फीसदी हो गया है।

चंद्र कुमार जैन ने बताया कि कंपनी अपनी कैपेक्स योजना के तहत 80 करोड़ रुपये के निवेश से मध्यप्रदेश में एक ईएंडए प्लांट लगाएगी। चंद्र कुमार जैन ने कहा कि तीसरी तिमाही में कंपनी की बांग्लादेश स्थित सब्सिडियरी से हुए मुनाफे की वजह से गुलशन पॉली के नतीजे अच्छे रहे हैं। उन्होंने कहा कि वित्त वर्ष 2016-17 में गुलशन पॉली की आय 700 करोड़ रुपये के करीब रहेगी।

नौकरियों के लिए यहां क्लिक करें
http://www.gulshanindia.com/openings.php


If you have any question, do a Google search

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!