मुरैना। अंबाह थाना क्षेत्र के ग्राम हरिश्चंद्र का पुरा में एक युवक ने गांव की युवती को कट्टे से गोली मार दी। आरोपी युवती को पिछले एक साल से परेशान कर रहा था और वह उसकी सगाई होने से नाराज था।
जानकारी के अनुसार हरिश्चंद्र का पुरा निवासी ललिता शर्मा पुत्री सतीश शर्मा रविवार को अपनी मां के साथ शौच कर घर लौट रही थी। रास्ते में सतेंद्र सिंह तोमर ने मां-बेटी को रोककर कहा कि इसकी सगाई पक्की क्यों कर दी है। मां कुछ कह पाती, इससे पहले ही युवक ने कट्टा निकालकर ललिता को गोली मार दी। गोली ललिता के सीने में बाईं ओर लगी। गोली मारने के बाद आरोपी युवक भाग निकला। ललिता को अंबाह अस्पताल लाया गया, यहां से डॉक्टरों ने उसे मुरैना रैफर कर दिया।
जिला अस्पताल में ललिता की मां ने बताया कि सतेंद्र उसे पिछले एक साल से परेशान कर रहा था। वह ललिता का रिश्ता तय होने से नाराज था। अंबाह एसडीओपी किशोरसिंह भदौरिया ने बताया कि आरोपी युवक सतेंद्र पुत्र विशंभर की तलाश में दबिश दे रहे हैं।