ग्वालियर। रामश्री इंटरनेशनल स्कूल प्रबंधन पर अभिभावक ने गलत तरीके से बढ़ाई गई फीस वापिस लेने को कहा, इस पर प्रबंधन द्वारा संतोषजनक जबाव न देने पर नाराज अभिभावक कलेक्टर बंगला पहुंच गये। क्योंकि कलेक्टर ग्वालियर से बाहर गये हुये थे, इसलिये फोन पर उन्होंने एक दिन बाद आने को कहा।
स्कूल प्रबंधन ने प्रत्येक क्लास में 300 रू. मासिक फीस बढ़ाई है एवं बस के किराये में डेढ़ सौ रू. की वृद्धि तथा वार्षिक चार्ज के रूप में 4-5 हजार वृद्धि की गई। पीड़ित अभिभावक आरएनएस तोमर ने मनमाने तरीके से फीस बढ़ाये जाने की शिकायत करीब दो दर्जन अभिभावकों के साथ की है। अध्यक्ष सुधीर सप्रा आईपा का कहना हैं कि रामश्री इंटरनेशनल स्कूल ने कलेक्टर महोदय द्वारा निर्धारित किये गये नियम कायदों का पालन किये बगैर फीस बढ़ाई है। अगर स्कूल प्रबंधन फीस वापिस नहीं लेता है तो हम अभिभावकों के समर्थन में आंदोलन करेंगे।