भोपाल। 15 अप्रैल 2015 से बेरोजगार हो गए अतिथि शिक्षकों के पास अब कोई काम नहीं रह गया है, अत: वो अपने आंदोलन को उग्र स्वरूप देने की तैयारी करने में जुट गए हैं। वो नियमितीकरण की मांग कर रहे हैं। पढ़िए उनकी भावनाएं प्रकट करता यह ईमेल जो भोपाल समाचार डॉट कॉम को प्राप्त हुआ।
दिनांक 28-3-15 से अतिथि शिक्षक अपनी नियमितिकरण की माँग को लेकर दशहरा मैदान भोपाल मे आंदोलन कर रहे हैं। अतिथि शिक्षकों का सरकार के उपेक्षा रूपी व्यवहार से अतिथि शिक्षकों का सब्र का बाँध टूट रहा है| आज दिनांक 15-4-15 को प्रदेश के समस्त अतिथियों का कार्यकाल समाप्त हो गया है| बेरोजगार होने जा रहे अतिथि शिक्षक अपनी पूरी संख्याबल के साथ भोपाल पहुंच अपना रोष प्रकट करने को आतुर है| प्रदेश के समस्त अतिथि अपने संगठन के आह्वान का इंतजार कर रहा है| जब भी संगठन का आह्वान होगा लाखों की संख्या मे अतिथि शिक्षक अपनी नियमितीकरण की माँग को मनवाने अपना जोर लगा देने की ठान बैठे है|
Mk Saxena
saxena7869@gmail.com
