भोपाल। नो हेलमेट नो पेट्रोल के आदेश पर इंदौर हाईकोर्ट ने स्टे लगा दिया है लेकिन शिवपुरी कलेक्टर राजीव दुबे इसके बावजूद नो हेलमेट नो पेट्रोल आदेश का पालन कराने पर तुले हुए थे। इसके चलते उन्होंने एक पेट्रोल पंप भी सील कर दिया था लेकिन जैसे ही एडवोकेट संजीव बिलगैंया ने एक नोटिस भेजा, कलेक्टर ने तपाक से यूटर्न लिया और अपना आदेश वापस ले लिया।
शिवपुरी की मीडिया में देर रात बांटे गए प्रेसनोट में शिवपुरी कलेक्टर ने आदेश वापस लेने की सूचना दी और स्पष्ट किया कि हेलमेट हो ना हो, पेट्रोल सबको मिलेगा।
नहीं माना था हाईकोर्ट का स्टे
इंदौर में हाईकोर्ट के स्टे के बावजूद शिवपुरी कलेक्टर राजीव दुबे ने इसे इग्नोर करते हुए अपने जिले में बिना हेलमेट पेट्रोल पर पाबंदी जारी रखी थी। इस संदर्भ में कलेक्टर को मीडियाकर्मियों ने सूचित भी किया लेकिन कलेक्टर नहीं माने। हद तो तब हो गई जब कलेक्टर के आदेश पर शिवपुरी में एक पेट्रोल पंप इसलिए सील कर दिया गया क्योंकि वो बिना हेलमेट वालों को भी पेट्रोल बेच रहा था।
वकील ने थमाया नोटिस
शिवपुरी कलेक्टर जब लगातार हाईकोर्ट को इग्नोर करते रहे तो अंतत: एडवोकेट संजीव बिलगैंया ने शिवपुरी कलेक्टर को इस संदर्भ में नोटिस थमाया और चेतावनी कि यदि उन्होंने आदेश वापस नहीं लिया तो हाईकोर्ट की अवमानना के तहत उनके खिलाफ वाद दायर किया जाएगा।
कलेक्टर ने लिया यूटर्न
एडवोकेट संजीव बिलगैंया का नोटिस मिलते ही कलेक्टर राजीव दुबे ने यूटर्न लिया और आनन फानन आदेश वापस ले लिया गया। हड़बड़ी इस कदर थी कि मीडिया को देर रात सूचना दी गई और आग्रह किया गया कि वो हर हाल में इसे छाप दें।
