गोपाल भार्गव: शादी के बहाने, एक साथ कई निशाने

0
उपदेश अवस्थी/भोपाल। यूं तो बेटे बेटियों की शादी के बहाने शक्तिप्रदर्शन और गिफ्ट वसूली मंत्रियों नेताओं का शगल रहा है परंतु यदि कोई आदर्श की बात करके ऐसा करे तो सवाल उठाना लाजमी हो जाता है। यहां बात हो रही है मप्र के केबीनेट मंत्री गोपाल भार्गव की जो अपने बेटे और बेटी की शादी एक सामूहिक विवाह समारोह में करने जा रहे हैं, एक आदर्श प्रस्तुत कर रहे हैं,  परंतु इस सामूहिक विवाह समारोह के बहाने अपनी पॉलिटिक्स को पॉलिश किया जा रहा है। इसे आप एक चतुर राजनीति कह सकते हैं।

मप्र में इन दिनों 3 हाईप्रोफाइल शादियां हैं। राजा दिग्विजय सिंह अपने बेटे का विवाह दिल्ली में कर रहे हैं तो प्रभात झा मुंबई में। दोनों आदर्श जीवन की बात जरूर करते हैं परंतु बच्चों की शादी में शक्तिप्रदर्शन जारी है। यह खुलेआम है, किसी से छिपा नहीं है, लेकिन पं. गोपाल भार्गव ने जो युक्ति निकाली है वो अपने आप में बेजोड़ है।

पं. गोपाल भार्गव अपने बेटे एवं बेटी की शादी अपने ही गांव गढ़ाकोटा से कर रहे हैं। वो भी एक सामूहिक विवाह समारोह में। सुनने में कितना आदर्श लगता है कि एक सादा से सामूहिक विवाह समारोह में मंत्री के बच्चों की शादियां, लेकिन आपको जानकर आश्चर्य होगा कि यह सामूहिक विवाह समारोह सादा सा नहीं है। इसकी तैयारियों में सरकार के करोड़ों खर्च हो गए हैं। यह तो पं. गोपाल भार्गव का पॉवर प्ले है।

देशभर के VVIP बुलाए
पं. गोपाल भार्गव ने इस कथित सादा से सामूहिक विवाह समारोह में देशभर के VVIP बुलाए हैं। बताया जा रहा है कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, केंद्रीय मंत्री उमा भारती, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, केबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय, मंत्री नरोत्तम मिश्रा, सांसद प्रहलाद पटेल, राकेश सिंह, अरबपति कारोबारी और विधायक संजय पाठक समेत भाजपा के कई बड़े नेता शामिल होने वाले हैं। भार्गव साहब तो मोदीजी को लाने का प्रयास कर रहे थे, परंतु मोदीजी ने शुभकामनाएं दे दीं। जरा सोचिए, इनकी आव भगत में क्या क्या खर्चा होगा।

दुल्हन बना गढ़ाकोटा
हजारों लोगों का भोजन रोज तैयार किया जा रहा हैं। शादी के चलते पूरे गढ़ाकोटा को आकर्षक ढंग से सजाया गया है। बिजली की रोशनी से पूरी सड़कें जगमग हो रहीं है। पंडाल के भीतर आगंतुकों के बैठने के लिए अलग से स्थान बनाया गया है।
कुल मिलाकर अपने विधानसभा क्षेत्र में शक्तिप्रदर्शन तो हो ही रहा है, साथ ही इन VVIP के नाम पर सड़कें, पानी ओर तमाम व्यवस्थाएं भी जुटा ली गईं हैं। खर्चा सरकार का, मौज मंत्रीजी की।

5 नए हैलीपैड बनाए
गढ़ाकोटा में पांच हेलीपैड का निर्माण किया गया हैं। आधा दर्जन वीआईपी के हेलीकाप्टर से आने की उम्मीद है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सरकारी एवं कटनी के विधायक संजय पाठक अपने निजी हेलीकाप्टर से आएंगे। केंद्रीय मंत्रियों में उमा भारती, नितिन गडकरी एवं नरेंद्र सिंह तोमर के अलावा प्रदेश के कई कैबिनेट मंत्रियों के साथ सांसद और विधायकों के हेलीकॉप्टर से आने की उम्मीद है।

कलेक्टर जुटे शादी की तैयारियों में
भले ही दिग्विजय सिंह और प्रभात झा शक्तिप्रदर्शन कर रहे हैं परंतु पं. गोपाल भार्गव अकेले हैं जिनके बच्चों की शादी की तैयारियां कलेक्टर ने की हैं वो भी अधिकृत तौर पर। कोई सवाल भी नहीं उठा सकता।

नेशनल मीडिया में स्पेश रिजर्व
यूं तो पं. गोपाल भार्गव की छवि मप्र में एक ब्राह्मण नेता के रूप में रही है परंतु इस सामूहिक विवाह समारोह के माध्यम से वो अपनी छवि समाज के सभी वर्गों में समभाव रखने वाले नेता की बनाना चाहते हैं। इसके लिए मीडिया को प्रॉपर मेनेज किया गया है। दिल्ली और भोपाल के कई बड़े पत्रकार गढ़ाकोटा में डेरा डाले हुए हैं। स्वागत सत्कार में कोई कमी नहीं रहने दी जा रही। इसके अलावा मीडिया हाउस संचालकों को जो चाहिए, वो भी दिया गया है। टारगेट बस एक है, किसी भी तरह पूरे देश में एक साथ यह प्रचारित हो जाए कि मप्र के केबीनेट मंत्री पं. गोपाल भार्गव ने एक सादा से सामूहिक विवाह समारोह में अपने बच्चों की शादी की। अपने गांव की गली से लेकर दिल्ली तक बल्ले ही बल्ले। 

भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

Post a Comment

0 Comments

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!