नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी (आप) की विधायक राखी बिड़लान के भाई विक्रम ने अपनी पत्नि को आज सुबह इसलिए पीटा क्योंकि कल शाम उसने मीडिया को बयान जारी किया था। दोनों के बीच लम्बे समय से लड़ाई चल रही है और इन दिनों दिल्ली की लोकल मीडिया में सुर्खियों में है।
विक्रम के मुताबिक प्रियंका छह महीने से भाजपा से जुड़ी हैं और किसी के उकसाने पर ऐसा कर रही हैं। उधर, प्रियंका ने मीडिया को बताया कि आगे से नहीं मारने की बात रविवार को पुलिस को लिख कर देने के बावजूद सोमवार को विक्रम ने उनके साथ मारपीट की।
लिखित वादा करने के बावजूद पीटा
राखी की भाभी ने सोमवार को कहा, ''कल रात डेढ़ बजे तक पुलिस मेरे साथ थी। विक्रम ने पुलिस को लिखित में आश्वासन दिया कि वह मेरे साथ मारपीट नहीं करेगा लेकिन आज सुबह घर आते ही उसने मुझे मीडिया में बयान देने के कारण पीटा। मैंने पुलिस को फोन भी किया लेकिन 100 नंबर पर कॉल्स करने के बाद भी पुलिस काफी देर से आई।'' प्रियंका ने राखी बिड़लान पर आरोप लगाया कि उनसे शिकायत करने पर वह कहती हैं कि उनका कोई रिश्ता नहीं है, अगर रिश्ता नहीं है तो वह मेरे क्षेत्र की विधायक हैं। कम से कम इस नाते तो मेरी मदद करतीं।
विक्रम की दलील
विक्रम ने प्रियंका को बीजेपी का मेंबर बताते हुए आरोपों को अपने खिलाफ राजनीतिक साजिश बताया है। उन्होंने अपने बच्चों की कसम खाते हुए कहा, ''रविवार को मैं उसे (पत्नी) खुद थाने से लेकर आया और बोला जो कुछ हो गया सो हो चुका। हम समझौता कर लेते हैं। मैंने सुबह उसके साथ कोई मारपीट नहीं की। उसने खुद शीशे पर अपना हाथ मार कर कहा कि देख तुझे कैसे फंसाती हूं। राखी का इन विवादों से कोई नाता नहीं है, उसका नाम जबरन घसीटा जा रहा है।'' आप नेता विक्रम ने अपनी पत्नी पर आरोप लगाया कि वह पिछले 6 महीने से बीजेपी नेताओं के संपर्क में है और मुझे तबाह करने की कोशिश कर रही है। वह बच्चों को टाइम नहीं देती।