नईदिल्ली। पुलिसिया लापरवाही के चलते अपराध बढ़ते जा रहे हैं। अपराधियों के हौंसले बुलंद हैं और लोगों को उनसे सीधा मुकाबला करना पड़ रहा है। जहांगीरपुरी में कुछ ऐसा ही हुआ। चैन स्नेचर्स ने एक बूढ़ी महिला की चैन झपटने की कोशिश की, 65 साल के बुजुर्ग पति गुंडों से भिड़ गए। हालांकि इस लड़ाई में वो शहीद हो गए।
जनकराज अपनी पत्नी के साथ जहांगीर पुरी स्थित परचून की दुकान पर बैठे हुए थे. जहां दो बदमाशों ने रविवार को दोपहर 3 बजे के करीब अचानक हमला कर दिया. समान खरीदने के बहाने से दुकान में घुसने के बहाने बदमाशों ने कमला की गोल्ड चेन खींची. मेहता ने जब बदमाशों से भिड़ने की कोशिश की, तभी दूसरे बदमाश ने चाकू से मेहता पर हमला कर दिया.
पुलिस ने इस मामले में जहांगीरपुरी पुलिस स्टेशन में मर्डर और चोरी का केस दर्ज कर लिया है. पुलिस ने बताया कि जल्द ही दोषियों को गिरफ्तार किया जाएगा.