भोपाल। विदिशा में नपा के पूर्व उपाध्यक्ष राजकुमार राय की कथित अभद्रता का मामला पुलिस जांच में चला गया है। उन्होंने गत दिनों खाद्य आवंटन की लिस्ट को लेकर जूनियर सप्लाई अफसर शिवकुमार पाण्डे को गालियां देने के साथ ही मुंह काला कर जुलूस निकालने की धमकी दी थी। मामले की शिकायत कलेक्टर एमबी ओझा से भी की गई है। बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष नंदकुमार सिंह चौहान ने पूरी जानकारी तलब कर ली है।
मामला 24 अप्रैल देर रात का है। पाण्डे का आरोप है कि बीजेपी नेता राय ने उन्हें फोन कर खाद्य आवंटन की लिस्ट मांगी थी, जब उन्होंने रात ज्यादा होने की बात कहकर बताया कि विभाग की वेबसाइट पर लिस्ट है, यदि अरजेंट हो तो वहां से निकाल लें, तो राय नाराज हो उठे। पांडे का आरोप है कि राय ने जिद की कि लिस्ट तुम ही निकाल कर दो और फोन काट दिया। उन्होंने फिर फोन किया और गालियां देने लगे, यह भी कहा कि मेरी बातें रिकार्ड कर लो और कलेक्टर को भी सुनाना मैं किसी से नहीं डरता। पांडे ने बताया कि राय ने कलेक्टर को भी गालियां दीं। बाद में पांडे ने इसकी जानकारी कलेक्टर ओझा को दी। इस मामले में पुलिस ने बुधवार शाम राय के खिलाफ आईपीसी की धारा 504, 506 एवं 294 के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है।
उल्लेखनीय है कि पूर्व में विदिशा जिला कोऑपरेटिव बैंक अध्यक्ष श्याम सुंदर शर्मा का भी यहां तैनात तहसीलदार रविशंकर राय से विवाद हो गया था जिसमें उनके बर्ताव से नाराज होकर तहसील कर्मचारियों ने काम तक रोक दिया था। इस मामले में विरोध प्रदर्शन देखते हुए शर्मा ने खेद प्रकट किया तब जाकर मामला शांत हो सका था।
सख्त कदम उठाएंगे
इस मामले को हमने गंभीरता से लिया है, घटना की खबर मिलते ही हमने पूरी जानकारी तलब की है। मामले में जांच के बाद सख्त कदम उठाए जाएंगे। पार्टी किसी भी कार्यकर्ता को अमर्यादित बर्ताव की इजाजत नहीं देती।
नंदकुमार सिंह चौहान अध्यक्ष मप्र भाजपा
जांच के बाद करेंगे कार्रवाई
यह मामला अभी मेरी जानकारी में नहीं आया, मैं कन्यादान कार्यक्रम के लिए लटेरी आ गया हूं। पार्टी में किसी कार्यकर्ता ने यदि शासकीय कर्मचारी के साथ अमर्यादित व्यवहार किया है तो उसके विरुद्ध कार्रवाई करेंगे। मामले की जांच की जाएगी।
तोरण सिंह दांगी जिला अध्यक्ष भाजपा, विदिशा
बदसलूकी बर्दाश्त नहीं
यह मामला मेरी जानकारी में आया है। अधिकारी-कर्मचारियों के साथ शालीनता से पेश आना चाहिए। सभी एक दूसरे को सम्मान देंगे तभी समन्वय रहेगा। बदसलूकी किसी को भी बर्दाश्त नहीं होती। इस प्रकरण में पुलिस में एफआईआर दर्ज कराई गई है।
एमबी ओझा कलेक्टर विदिशा