भोपाल। विशेष पुलिस स्थापना, लोकायुक्त ने बुधवार को निशातपुरा थाने के सामने एसी कार (आल्टो) में बैठकर रिश्वत ले रहे लोक निर्माण विभाग के इंजीनियर एसएस भदौरिया को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। गर्मी से बचने इंजीनियर ने अपनी एसी कार में फरियादी ठेकेदार दिनेश अहिरवार को बैठा लिया था।
अहिरवार ने जैसे ही भदौरिया को पांच हजार रुपए दिए लोकायुक्त टीम ने गेट खोलकर उसे पकड़ लिया। इंजीनियर ठेकेदार से साढ़े तीन लाख का बिल पास करने और कार्यपूर्णता प्रमाणपत्र देने के ऐवज में 15 हजार रुपए मांग रहा था।
लोकायुक्त टीआई मनोज मिश्रा ने बताया कि ठेकेदार दिनेश अहिरवार ने बैरसिया के विवेकानंद कॉलेज की बाउंड्रीवॉल बनाई थी। इसका बिल करीब साढ़े तीन लाख रुपए निकल रहा था। सब इंजीनियर एसएस भदौरिया कार्यपूर्णता प्रमाण देने और बिल को पास करने में आनाकानी कर रहा था। इंजीनियर से जब वजह पूछी तो उसने काम करने के लिए 15 हजार रुपए की मांग की। अहिरवार ने रिश्वत मांगे जाने पर 17 तारीख को इसकी शिकायत लोकायुक्त संगठन में कर दी।
शिकायत मिलने पर ठेकेदार से ही इसकी पुष्टि रिकार्डिंग करके कराई गई। शिकायत पुख्ता होने पर इंजीनियर को रंगे हाथों दबोचने की रणनीति बनाई। बुधवार शाम साढ़े बजे निशातपुरा थाने के सामने कार से भदौरिया आया और उसने अहिरवार को कार में बैठा लिया।
कार के चारों ओर विशेष स्थापना पुलिस की टीम सक्रिय थी। जैसे ही अहिरवार ने भदौरिया को पांच हजार रुपए की पहली किश्त दी पुलिस ने रंगे हाथों पकड़ लिया।