जबलपुर। सिहोरा थाना क्षेत्र के ग्राम खुडावल से 22 मार्च को लापता हुए किसान की लाश रविवार की सुबह खितौला रेलवे ट्रैक पर मिली। सूचना पर पहुंची पुलिस को मृतक की कटी हुई कलाई में कपड़े से बंधा हुआ एक सुसायड नोट मिला, जिसके आधार पर पुलिस ने ग्राम सरपंच समेत 7 लोगों के खिलाफ प्रताड़ना का मामला दर्ज किया।
सिहोरा थाना प्रभारी संजय शुक्ला ने बताया कि खुडावल निवासी मिथलाबाई पटेल ने 22 मार्च को शिकायत की थी कि उसके पति रामकुमार घर से बिना बताए गायब हो गए हैं। जिस पर पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज करते हुए रामकुमार की तलाश शुरू की थी। श्री शुक्ला के अनुसार रविवार की दोपहर 12 बजे रेल कर्मी राहुल बिरहा ने सूचना दी कि खितौला रेलवे ट्रैक पर एक शव कटा हुआ पड़ा। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच की तो मृतक के शरीर से कटी हुई कलाई में एक सुसायड नोट मिला था, जिससे मृतक की पहचान लापता रामकुमार के रूप में हुई।
श्री शुक्ला ने बताया कि रामकुमार ने सुसायड नोट में लिखा था कि सरपंची चुनाव के दौरान प्रत्याशी इंद्रकुमार पटेल, सतीश यादव, करिया मुन्ना उर्फ मुन्नालाल कोल, करिया छोटे उर्फ छोटे लोधी, रमकू उर्फ रामकुमार लोधी, हल्कू उर्फ हल्के लोधी और रमेश लोधी उसे जान से मारने की धमकी दे रहे थे। सुसायड नोट के मुताबिक आरोपियों ने रामकुमार को चुनाव खत्म होने के बाद दो दिन के भीतर जान से मारने की चेतावनी दी थी, जिसके कारण वो घर से भाग गया था। काफी दिनों तक यहां-वहां छिपने के बाद उसने आत्महत्या करने का मन बनाया और रविवार की सुबह ट्रेन से कटकर आत्महत्या कर ली।
श्री शुक्ला के अनुसार सुसायड नोट के आधार पर इंद्रकुमार पटेल समेत 7 लोगों के खिलाफ धारा 306, 34 का अपराध दर्ज कर सभी की तलाश शुरू कर दी गई है। पुलिस के अनुसार इंद्रकुमार पटेल वर्तमान में सरपंच है।
