जबलपुर। अनुकंपा नियुक्ति की मांग को लेकर अडिग अनुकंपा आश्रित महिलाओं का जत्था 13 दिन में 195 किलोमीटर पैदल मार्च कर सुहागपुर पहुंच गया है। मप्र विमं तकनीकी कर्मचारी संघ ने जारी बयान में बताया लंबे समय से अनुकंपा नियुक्ति की मांग को लेकर धरना-प्रदर्शन करने के बाद अब अनुकंपा आश्रित भोपाल तक पैदल मार्च कर मुख्यमंत्री को अपनी पीड़ा बताएंगे।
संघ के हरेन्द्र श्रीवास्तव, केके पैगवार, रमेश रजक, केएन लोखण्डे, एस के सिंह, एसके मौर्या, मोहन दुबे, आफताब अहमद, रामशंकर, ख्यालीराम, टी डेविड ने बताया कि 25 मार्च को भोपाल के लिए निकले जत्थे में विद्युत मंडल में सेवा के दौरान मृत कर्मचारियों के परिजन व बच्चे भी शामिल हैं। संघ ने मप्र राज्य विद्युत मंडल की कंपनियों से आश्रितों को बिना शर्त अनुकंपा नियुक्ति दिए जाने की मांग की है।
