टीकमगढ। राजाराम की नगरी ओरछा में बेतवा नदी के घाट पर एक साधु ने प्राण त्याग दिए। उनकी मृत देह घाट किनारे पड़ी मिली। उनकी पहचान नहीं हो सकी है।
घटना के संबंध मे ओरछा थाना प्रभारी ने बताया कि तुलाराम पुत्र डरू केबट निबासी ओरछा ने सूचना दर्ज दी कि एक 75 वर्षीय अज्ञात साधु बाबा कंचन घाट पर मृत अवस्था मे पडे हुए है। पुलिस ने घटना स्थल पर पहुचकर मर्ग कायम कर शव को अपने कब्जे मे लेकर जाॅच प्रारंभ कर दी है। पुलिस का कहना है कि वो बीमार अवस्था में थे और मंदिर के आसपास देखे गए थे।
