रतीराम श्रीवास/टीकमगढ। थाना जतारा क्षेत्र मे बीते शाम को तेज हवा पानी मे चमाचम गर्जन के साथ आकाशीय बिजली गिरने से गाॅव मे एक महिला पुरुष की मौत हो गई सूचना पर पुलिस ने मार्ग कायम कर जाॅच प्रारंभ कर दी।
घटना के संबंध मे जतारा थाना प्रभारी ने बताया कि बीती शाम को ग्राम देवरहा मे आकाशीय बिजली गिरने से बृजनंदन पुत्र बारे लाल कुशवाहा उम्र 22 वर्ष व श्रीमती पुक्खन पत्नि नंदराम कुशवाहा उम्र 25 वर्ष की मौत हो गई। आकाषीय बिजली उस समय आसमान से गिरी जब मृतक अपने खेत पर भूसा रख रहे थे। तेज पानी हवा की बारिस होने से अपने आपको बचाने हेतू नीम के पेड की छाव मे शरण ली। उसी समय हवा पानी के बीच आकाशीय बिजली गिरने से दोनों की मौत हो गई।
