गुना| ग्राहक पंचायत का तृतीय प्रादेशिक अधिवेशन व राष्ट्रीय साधारण सभा 3 व 4 मई को जबलुपर में होगी। अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत के कार्यक्रम में शोषण मुक्त समाज के लिए कार्यकर्ताओं का मार्गदर्शन राष्ट्रीय व प्रांतीय पदाधिकारियों द्वारा किया जाएगा।
ग्राहक पंचायत के प्रांताध्यक्ष अलंकार वशिष्ठ ने बताया कि कार्यक्रम महारानी लक्ष्मीबाई कन्या उमावि राइट टाउन में 3 मई को ग्राहक समागम होगा। मुख्य अतिथि केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री प्रकाश नड्डा रहेंगे। अध्यक्षता ग्राहक पंचायत राष्ट्रीय अध्यक्ष अरुण देशपांडे करेंगे। समागम से पूर्व ग्राहकों को जागरूक करने के लिए जबलपुर के प्रमुख मार्गों से ग्राहक जागरण रैली भी निकाली जाएगी। अधिवेशन में बड़ी संख्या में जिले के कार्यकर्ता भी शामिल होंगे।