भोपाल। सदस्यता अभियान के बाद बीजेपी अब अवांछित लोगों की छंटाई भी शुरू करेगी। इसके लिए प्रदेश में 2 मई को सीएम हाउस से पार्टी का महाजनसंपर्क अभियान शुरू किया जा रहा है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान नरेला विधानसभा क्षेत्र में जाकर नए सदस्यों से मुलाकात करेंगे। राष्ट्रीय स्तर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वाराणसी की डोम बस्ती में यह कार्यक्रम शुरू करेंगे।
बीजेपी के प्रदेश महामंत्री अरविंद भदौरिया ने पत्रकारों को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि शनिवार को पार्टी अध्यक्ष नंदकुमार सिंह चौहान एवं संगठन महामंत्री अरविंद मेनन मुख्यमंत्री निवास पहुंचेंगे उसके बाद मुख्यमंत्री नरेला विस क्षेत्र की बस्ती जाएंगे। अभियान के तहत अवांछित लोगों की छंटनी शुरू की जाएगी क्योंकि मोबाइल के जरिए मिस्ड कॉल देकर जो लोग सदस्य बन गए हैं, पार्टी अब उनका सत्यापन करेगी। इसके लिए उन सभी का रिकार्ड तैयार किया जा रहा है। इसके लिए घर-घर जाकर सभी लोगों से ब्यौरा जुटाया जा रहा है। इस दौरान पार्टी के क्षेत्रीय कार्यकर्ता आपराधिक पृष्ठभूमि के लोगों का सदस्यता सूची से नाम काटने की कवायद भी करेंगे। बीजेपी सदस्यता का सत्यापन कार्यक्रम 1 मई से 1 अगस्त तक तीन महीने चलेगा। उन्होंने बताया कि अब तक मप्र-छग में एक करोड़ 14 लाख सदस्य बन चुके हैं।
षड्यंत्रकारी दिमाग का जंतू...
भदौरिया ने एक सवाल के जवाब में पूर्व मुख्यमंत्री एवं वरिष्ठ कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह को षड्यंत्रकारी दिमाग का जंतू तक कह दिया। वह बोले कि दिग्विजय डर्टी पालिटिक्स कर रहे हैं। कोर्ट व्यापम मुद्दे पर उनके झूठ का पर्दाफाश कर चुकी है। आदिवासी अंचलों की चर्चा होते ही भदौरिया ने कहा कि ऐसे इलाकों के लिए पार्टी पर्ची के जरिए ही सदस्यता करेगी। इसके लिए किसी प्रकार का शुल्क नहीं रखा गया है। उन्होंने बताया कि सदस्यता के लिए पार्टी का टोल फ्री नंबर 31 जुलाई तक जारी रखा जाएगा।